बुधवार, 27 सितंबर 2023

24/09/2023 गोंडसमाज महासभा जिला कमेटी मण्डला

 

आज दिनांकः 24-09-2023 दिन रविवार को गोंड समाज महा सभा जिला कमेटी मण्डला की बैठक आदिवासी धर्मशाला महाराजपुर में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित समस्त सगा पाड़ी गणों के द्वारा सर्व सम्मति से निम्नांकित संकल्प पारित किया गया-

1.जिले में स्थित आवासीआदिवासी छात्रावासों का भ्रमण कर शैक्षणिक गुणवत्ता की पहचान करना और वहां के बच्चों के समक्ष आने वाली समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर उन समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करना पहली प्राथमिकता है। जिसके लिए जिला स्तर पर सहायक आयुक्त को सूचना दिया जाकर छत्रावासों भ्रमण किया जाना है। जिसमें भ्रमण के लिए गठित दल में पुरुष एवं महिला सदस्य सम्मिलित रहेंगे।

2-गोंडी भाषा.

========

1.गोंडी भाषा के अंक 1से 10तक अंकों का ज्ञान स्वयं करना और घर के सदस्यों को भी कराना है।

2-परिवार के सदस्यों के साथ प्रतिदिन दो शब्द सीखें व बोलें।

3-बोलचाल की भाषा में आपस में प्रतिदिन गोंडी से बोलें व बात चीत करें।

4-गोंडी भाषा में अपना नाम बतायें और प्रतिदिन सीखने सिखने व सिखाने का प्रयास करना है।

5- गोंडी लिपि में 1से 10 तक गिनती का ज्ञान करना व करवाना।

6-गोंडी लिपि में अ से अ: तक स्वर का ज्ञान करना व करवाना।

गोंडी धर्म:-

=======

1-बड़ा देव (फड़ा पेन)गोन्गो के अलावा दूसरे देवी देवताओं की पूजा पाठ न हो।इसका विशेष रूप से ध्यान रखना।

2-सल्ले गंगारा की प्रतिक चिन्ह प्रत्येक घर में हो।

3-अगरबत्ती का उपयोग न हो।

4-सरई रार,गुड़,तेल से धूप लगाया जावे और कोया पुंगार (महुआ फूल) चढ़ाया जावे।

5-टुण्डा नेंग(जन्म संस्कार)में-छटी चौंक में चंगेरा डलिया प्रथा बन्ध हो इस पर कड़ाई से  पालन हो।

एवं कपड़े का व्यवहार पूणत: बन्द हो। बच्चों को नगद राशि ही दिया जावे।

मन्ढा नेंग (विवाह संस्कार) में दहेज की व्यवस्था पूणत: बन्द हो,दानदाताओं का नाम लिखने प्रथा बन्द हो ।

कुन्डा नेंग(मृत्यु संस्कार) में- अनावश्यक कपड़े देने की  व्यवस्था पूणत:बन्द हो और घाट में  भी कपड़े का  व्यव्हार  न हो।

इस बैठक में इन  सगा पाड़ी गणों  उपस्थिति रही।

तिo एस आर गोंड  प्रदेश सचिव,

तिo डी एल उर्फ धर्मेश उइके जिलाअध्यक्ष,युवा प्रकोष्ट जिला  अध्यक्ष ति o शिशु शिन्दू भलावी,ति जय सिंह पन्द्रे जी जिला शैक्षणिक 

 आर्थिक  प्रकोष्ट अध्यक्ष,नारायणगंज ब्लॉक कमेटी  अध्यक्ष ति- धन्नू लाल  मरावी। नैनपुर ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष ति  श्रीकुमार मरावि,बिछिया ब्लॉक कमेटी युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष,ति•कमलेश तिलगाम नगर अध्यक्ष,एवं और भी सम्मानीय सगा पाड़ी गणों की  उपस्थिति रही। 

जिसकी एक झलक की तस्वीर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें