गुरुवार, 28 सितंबर 2023

बड़ादेव ठाना सभा मंच का हुआ भूमि पूजन ग्राम सिंद्रादेही, उगली, तहसील केवलारी जिला सिवनी

 बड़ादेव ठाना सभा मंच का हुआ भूमि पूजन

ग्राम सिंद्रादेही, उगली, तहसील केवलारी जिला सिवनी


केवलारी विधायक श्री राकेश पाल जी द्वारा विधायक निधि से 1.50 एक लाख पच्चास हज़ार रुपये स्वीकृत किया गया जिसका भूमि पूजन दिनांक 28 सितम्बर 2023 को संपन्न हुआ। 


गोंड समाज महासभा ग्राम कमेटी सिंद्रादेही

बुधवार, 27 सितंबर 2023

24/09/2023 गोंडसमाज महासभा जिला कमेटी मण्डला

 

आज दिनांकः 24-09-2023 दिन रविवार को गोंड समाज महा सभा जिला कमेटी मण्डला की बैठक आदिवासी धर्मशाला महाराजपुर में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित समस्त सगा पाड़ी गणों के द्वारा सर्व सम्मति से निम्नांकित संकल्प पारित किया गया-

1.जिले में स्थित आवासीआदिवासी छात्रावासों का भ्रमण कर शैक्षणिक गुणवत्ता की पहचान करना और वहां के बच्चों के समक्ष आने वाली समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर उन समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करना पहली प्राथमिकता है। जिसके लिए जिला स्तर पर सहायक आयुक्त को सूचना दिया जाकर छत्रावासों भ्रमण किया जाना है। जिसमें भ्रमण के लिए गठित दल में पुरुष एवं महिला सदस्य सम्मिलित रहेंगे।

2-गोंडी भाषा.

========

1.गोंडी भाषा के अंक 1से 10तक अंकों का ज्ञान स्वयं करना और घर के सदस्यों को भी कराना है।

2-परिवार के सदस्यों के साथ प्रतिदिन दो शब्द सीखें व बोलें।

3-बोलचाल की भाषा में आपस में प्रतिदिन गोंडी से बोलें व बात चीत करें।

4-गोंडी भाषा में अपना नाम बतायें और प्रतिदिन सीखने सिखने व सिखाने का प्रयास करना है।

5- गोंडी लिपि में 1से 10 तक गिनती का ज्ञान करना व करवाना।

6-गोंडी लिपि में अ से अ: तक स्वर का ज्ञान करना व करवाना।

गोंडी धर्म:-

=======

1-बड़ा देव (फड़ा पेन)गोन्गो के अलावा दूसरे देवी देवताओं की पूजा पाठ न हो।इसका विशेष रूप से ध्यान रखना।

2-सल्ले गंगारा की प्रतिक चिन्ह प्रत्येक घर में हो।

3-अगरबत्ती का उपयोग न हो।

4-सरई रार,गुड़,तेल से धूप लगाया जावे और कोया पुंगार (महुआ फूल) चढ़ाया जावे।

5-टुण्डा नेंग(जन्म संस्कार)में-छटी चौंक में चंगेरा डलिया प्रथा बन्ध हो इस पर कड़ाई से  पालन हो।

एवं कपड़े का व्यवहार पूणत: बन्द हो। बच्चों को नगद राशि ही दिया जावे।

मन्ढा नेंग (विवाह संस्कार) में दहेज की व्यवस्था पूणत: बन्द हो,दानदाताओं का नाम लिखने प्रथा बन्द हो ।

कुन्डा नेंग(मृत्यु संस्कार) में- अनावश्यक कपड़े देने की  व्यवस्था पूणत:बन्द हो और घाट में  भी कपड़े का  व्यव्हार  न हो।

इस बैठक में इन  सगा पाड़ी गणों  उपस्थिति रही।

तिo एस आर गोंड  प्रदेश सचिव,

तिo डी एल उर्फ धर्मेश उइके जिलाअध्यक्ष,युवा प्रकोष्ट जिला  अध्यक्ष ति o शिशु शिन्दू भलावी,ति जय सिंह पन्द्रे जी जिला शैक्षणिक 

 आर्थिक  प्रकोष्ट अध्यक्ष,नारायणगंज ब्लॉक कमेटी  अध्यक्ष ति- धन्नू लाल  मरावी। नैनपुर ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष ति  श्रीकुमार मरावि,बिछिया ब्लॉक कमेटी युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष,ति•कमलेश तिलगाम नगर अध्यक्ष,एवं और भी सम्मानीय सगा पाड़ी गणों की  उपस्थिति रही। 

जिसकी एक झलक की तस्वीर

शनिवार, 23 सितंबर 2023

बडतूमा बडादेव पेनठाना मै धूम धाम से वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है पेनठाना बड़ा देव स्थापना दिवस

 23,24,25, तारिख को सागर के  बडतूमा बडादेव पेनठाना मै बडें धूम धाम से वार्षिक उत्सव मनाया गया 

जिसमे सागर जिले की सभी तहसील के सागाजनो  पेनठाना मैं कोयापुनेम सुनने पधारे 



सागर गोंडसमाज महासभा के जिला अध्यक्ष तिरु प्रहलाद  ऊईके, और सचिव राजेश सोयाम, सभांग अध्यक्ष, टेकाम बाबा जी, नगर अध्यक्ष जाहर उल्लाडी,  भरत बट्टी, ब्लाक अध्यक्ष बण्डा, कमलेश मरकाम, और सागर के गोड सभा के सभी पद अधिकारी के छाया चित्र 

सागर में बड़ा देव पेनठाना 2015 में स्थापना हुई जब से लगातार निरंतर सागर में गोड समाज महासभा द्वारा  आदिवासी समाज द्वारा बड़े धूमधाम से बड़ा देव पेन ठाना स्थापना मनाया जा रहा है,

गुरुवार, 11 मई 2023

गोंडसमाज सागर की ब्लाक कमेटी रेझा ने कोयापुनेम और माडमिंग (विवाह )सम्पन्न

 सागर जिला के अन्तर्गत रहली तहसील  के  रेझा गांव मै 

दिनांक 05/05/2023 को गोंडसमाज  महासभा  सागर की ब्लांक कमेटी के के द्वारा नौ दिवसीय कोया पुनेम संपन्न हुआ जिसमें अंतिम दिन में वैशाखी पूर्णिमा के अवसर होने के चलते जवारे विसर्जन के साथ- साथ भक्तों द्वारा बड़े उत्साह के साथ ज्वाला माई पेनठाना  मैं रेझा मै ज्वाला माई की असीम कृपा से गोंड समाज महासभा की  रेझा कमेटी  राजा द्वारा

आस्था और विश्वास ज्वाला माई पेनठाना पर देखने को मिला 

जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पधारे जिसमें क्या बूढ़े क्या बच्चे क्या महिला क्या पुरुष सभी लोगों ने सुबह से ही यहां आना शुरू कर दिया जो 

पहली बार पेनठाना  रेझा ज्वाला माई  पर आयोजित कोया पुनेम को सुनने के लिए 9 दिवसीय कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही वहीं अंतिम दिन में जवारे विसर्जन के साथ-साथ विवाह माडमिंग आकर्षक 

गोंड समाज महासभा ब्लॉक कमेटी रेझा  के तत्वधान में आयोजित कोयापुनेम  9  दिवसीय कार्यक्रम के लिए

सिवनी जिले से आए धर्माचार्य और सागर ब्लाक नगर शहर कमेटी के लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना हर संभव प्रयास किया

इन्होंने संपूर्ण मानव समाज को प्राकृतिक  उत्पत्ति के साथ-साथ  और  आदिवासी जो प्राचीन समय से निवास कर रहे हैं उन लोगों की प्राकृत्ति के रक्षा और सुरक्षा के बारे में बड़े विस्तार पूर्वक बताया

इसमे

शुक्रवार, 23 सितंबर 2022

सागर के बढादेव पेनठाना पर मनाया जा रहा है बड़े धूमधाम से वार्षिक स्थापना उत्सव

 23 सितंबर 2022 शुक्रवार से 25 सितंबर तक आयोजित होगा कार्यक्र

स्थान बडतुमा नगर पालिका मकरोनिया जिला सागर

तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजन समिति समस्त गोंड समाज महासभा आदिवासी  समुदाय ने किया आयोजन

मुख्य रुप से सागर जिला की गोंड समाज महासभा, इस कार्यक्रम का आयोजन 2015 से करती आ रही है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है हमारी प्राकृतिक संस्कृति गोंडी  रीति रिवाज आदिवासी समुदाय के भुमका, द्वारा धर्म संस्कृति के बारे में तीन दिवसीय कोया पुनेम चल रहा है।गोंडसमाज महासभा और अखिल गोंडसमाज के पद अधिकारी सामिल हुई और 

आदिवासी समाज के बहुत बढी संख्या मे जनसमुदाय शामिल हुआ जगा राजेन्द्र मसकोले धर्मचार जी प्राकृतिक उपदेश दिये और 


बुधवार, 7 सितंबर 2022

बचपन का प्यार

 आमतौर पर कभी ना कभी कोई ना कोई किसी ना किसी से कर ही लेता है हम देखते हैं सुनते हैं पुरानी बातें पुराने लोग कभी कुछ अट्रैक्शन हुआ  भी कुछ ऐसा हुआ जिसको लगता है कि यार बस यही प्यार है पहले सरकारी स्कूलों में खाकी पेंट और लाल